Wednesday, May 2, 2018

Gyaneshwar Kolhe left a message for you

 
 

Gyaneshwar Kolhe sent you a message!

 
Check out your message ➔
 

You can immediately reply via chat.

 

Thursday, April 26, 2018

Gyaneshwar Kolhe left a message for you

 
 

Gyaneshwar Kolhe sent you a message!

 
Check out your message ➔
 

You can immediately reply via chat.

 

Wednesday, April 18, 2018

Gyaneshwar Kolhe left a message for you

 
 

Gyaneshwar Kolhe sent you a message!

 
Check out your message ➔
 

You can immediately reply via chat.

 

Tuesday, June 16, 2015

THOUGHT OF THE DAY

सफलता का श्रेय ?

सफलता का श्रेय ?
===============
एक बार यात्रियों से भरी बस कहीं जा रही थी। अचानक मौसम बदला और धूलभरी
आंधी के बाद बारिश की बूंदें गिरने लगीं। जल्द ही बारिश तेज तूफान में
बदल गयी। घनघोर अंधेरा छा गया था, भयंकर बिजली चमक रही थी। बिजली कड़क कर
बस की तरफ आती और वापस चली जाती। ऐसा कई बार हुआ और जब भी ऐसा होता सबकी
सांसें ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे हो जातीं।
ड्राइवर ने आखिरकार बस को एक बड़े से पेड़ से करीब 50 कदम की दूरी पर
खड़ा कर दिया। यात्रियों से कहा कि इस बस में कोई ऐसा यात्री बैठा है,
जिसकी मौत आज निश्चित है। उसके साथ कहीं हमें भी अपनी जिंदगी से हाथ न
धोना पड़े। इसलिए सभी यात्री एक-एक करके जाओ और उस पेड़ को हाथ लगाकर आओ।
जो भी बदकिस्मत होगा, उस पर बिजली गिरेगी और बाकी सब बच जाएंगे। सबसे
पहले जिसकी बारी थी, उसको दो-तीन यात्रियों ने जबर्दस्ती
बस से उतारा। वह धीरे-धीरे पेड़ तक गया, हाथ लगाया और भागकर आकर बस में
बैठ गया। ऐसे ही एक-एक करके सब जाते और भागकर आकर बस में चैन की सांस
लेते।
अंत में केवल एक आदमी बच गया। उसने सोचा, तेरी मौत तो आज निश्चित है। सब
उसे अपराधी की तरह देख रहे थे। उसे भी जबर्दस्ती उतारा गया। वह भारी मन
से पेड़ के पास पहुंचा और जैसे ही पेड़ पर हाथ लगाया। तेज आवाज से बिजली
कड़की और बस पर गिर गयी। बस जल गयी। सब यात्री मर गए, सिर्फ एक को
छोड़कर, जिसे सब बदकिस्मत मान रहे थे। वो नहीं जानते थे कि उसकी वजह से
ही सबकी जान बची हुई थी।
सीख- जीवन में भी सफलता हासिल करने के लिए हरेक क्षण यह सोचने की जरूरत
होती है कि क्या हम ही उसके जिम्मेदार हैं या फिर दूसरों के सहयोग से ऐसा
हो पाया। विचार करना जरुरी है की सफलता का श्रेय किसको देते हैं?

Coaching for IAS In Indore:  PS ACADEMY 

इतिहास के पन्‍नों में 16 जून

इतिहास के पन्‍नों में 16 जून
=====================
देश और दुनिया के इतिहास में 16 जून के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं.
जिसमें रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा का अंतरिक्ष के लिए
उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला होने का रिकॉर्ड शामिल है.
1779 में स्‍पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया.
1911 में IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम
Computing-Tabulating-Recording Company था.
1950 में बॉलीवुड के डिस्‍को डांसर कहे जाने वाले मिथुन दा का जन्‍म हुआ था.
1963 आज ही के दिन 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा
अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली वो दुनिया की पहली महिला थीं. वैलेनटीना
ने रूस की राजधानी मोस्को से अंतरिक्ष यान - वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू
किया था.
1992 में 'डायना - ए ट्रू स्टोरी' के नाम से प्रकाशित किताब को प्रकाशित
किया गया. इस किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार
आत्महत्या करने की कोशिश की.
2012 चीन ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया.
2012 यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने
मिश्‍ान पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा.

Coaching for IAS In Indore:  PS ACADEMY 

FOREIGN TRADE