Tuesday, June 16, 2015

सफलता का श्रेय ?

सफलता का श्रेय ?
===============
एक बार यात्रियों से भरी बस कहीं जा रही थी। अचानक मौसम बदला और धूलभरी
आंधी के बाद बारिश की बूंदें गिरने लगीं। जल्द ही बारिश तेज तूफान में
बदल गयी। घनघोर अंधेरा छा गया था, भयंकर बिजली चमक रही थी। बिजली कड़क कर
बस की तरफ आती और वापस चली जाती। ऐसा कई बार हुआ और जब भी ऐसा होता सबकी
सांसें ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे हो जातीं।
ड्राइवर ने आखिरकार बस को एक बड़े से पेड़ से करीब 50 कदम की दूरी पर
खड़ा कर दिया। यात्रियों से कहा कि इस बस में कोई ऐसा यात्री बैठा है,
जिसकी मौत आज निश्चित है। उसके साथ कहीं हमें भी अपनी जिंदगी से हाथ न
धोना पड़े। इसलिए सभी यात्री एक-एक करके जाओ और उस पेड़ को हाथ लगाकर आओ।
जो भी बदकिस्मत होगा, उस पर बिजली गिरेगी और बाकी सब बच जाएंगे। सबसे
पहले जिसकी बारी थी, उसको दो-तीन यात्रियों ने जबर्दस्ती
बस से उतारा। वह धीरे-धीरे पेड़ तक गया, हाथ लगाया और भागकर आकर बस में
बैठ गया। ऐसे ही एक-एक करके सब जाते और भागकर आकर बस में चैन की सांस
लेते।
अंत में केवल एक आदमी बच गया। उसने सोचा, तेरी मौत तो आज निश्चित है। सब
उसे अपराधी की तरह देख रहे थे। उसे भी जबर्दस्ती उतारा गया। वह भारी मन
से पेड़ के पास पहुंचा और जैसे ही पेड़ पर हाथ लगाया। तेज आवाज से बिजली
कड़की और बस पर गिर गयी। बस जल गयी। सब यात्री मर गए, सिर्फ एक को
छोड़कर, जिसे सब बदकिस्मत मान रहे थे। वो नहीं जानते थे कि उसकी वजह से
ही सबकी जान बची हुई थी।
सीख- जीवन में भी सफलता हासिल करने के लिए हरेक क्षण यह सोचने की जरूरत
होती है कि क्या हम ही उसके जिम्मेदार हैं या फिर दूसरों के सहयोग से ऐसा
हो पाया। विचार करना जरुरी है की सफलता का श्रेय किसको देते हैं?

Coaching for IAS In Indore:  PS ACADEMY 

No comments:

Post a Comment