Thursday, June 11, 2015

सिख शक्ति

** सिख शक्ति **
---------------------

1. सिख धर्म की नींव किसने रखी ?

►- गुरु नानक देव

2. गुरु नानक देव के बाद किसने सिख पंथ को महत्वपूर्ण बनाया ?

►- गुरु अंगद तथा गुरु अमरदास

3. मुगल शासक अकबर ने सिखों के किस गुरु से भेंट की थी ?

►- गुरु अमरदास

4. किसने अमृतसर नगर बसाया ?

►- गुरु रामदास

5. आदिग्रन्थ की रचना करने वाले कौन थे ?

►- गुरु अर्जुन देव

6. औरंगजेब ने सिखों के कौन-से गुरु की हत्या करवा दी ?

►- नवें गुरु गुरुतेगबहादुर

7. खालसा पंथ की नींव किसने रखी ?

►- दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह

8. खालसा की स्थापना किस जगह की गई ?

►- आनंदपुर

9. अकाल तख्त की स्थापना किसने की ?

►- गुरु हरगोविंद सिंह

10. स्वर्ण मंदिर का स्थापना का श्रेय किन्हें जाता है ?

►- गुरु अर्जुन देव

11. गुरुमुखी लिपि के जनक के रुप में कौन जाने जाते हैं ?

►- गुरु अंगद

12. धर्म प्रसार हेतु 22 गद्दियों की स्थापना किसने की ?

►- गुरु अमरदास

No comments:

Post a Comment